नमस्ते दोस्तों, Niyo Yojana (yojana.niyojobs.com) पर आपका स्वागत है, कैसे है आप सब आशा की आप सब ठीक होगे आपको बता दें की इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा का कम कर रहे है। मेरा नाम नीतिका है और मुझे इस फील्ड में अच्छा खासा अनुभव है और मै चाहती हूँ कि आप तक सरकारी योजनाओं की जानकारी सटीकता से पहुँच सके, आप तो जानते ही है कि Social Media के इस जमाने में आए दिन गलत जानकारी फैलती रहती है ऐसे में कई बार जानकारी सही है या नही जानना कठिन हो जाता है परन्तु अब चिंता की बात नही है क्योंकि इस वेबसाइट के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हम जानकारी कहा से प्राप्त करते है?
सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सरकारी वेबसाइटों, न्यूज़ पेपर्स और कई बार थर्ड पार्टी साईट से लेते है। हम कोशिश करते है कि केवल रिलाएबल सोर्सेज का ही जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग करें।
क्या हमारे द्वारा दी गई जानकारी 100% सही है?
देखिये वैसे तो हम यह प्रयास करते है कि आप तक बिलकुल सही जानकारी पहुंचा सके, लेकिन हम भी मानव है और मानव की प्रवर्ती होती है गलती करना कई बार हमारे द्वारा चुने गए जानकारी के सत्रोत गलत हो सकते है, हमसे लिखने में भूल हो सकती है इसलिए आप की जिम्मेवारी बनती है की इन्टरनेट से जो भी जानकारी आप प्राप्त करते है उसे एक बार अच्छे से जाँच लें। जैसे कि सरकारी योजना के केस में आप कर सकते है कि योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाएँ और वेरीफाई करे की जो जानकारी आप को मिली है वो सही भी है या नहीं।
यदि आप हमारे बारे में और जानना चाहते है तो आप हमसे Contact Us के माध्यम से जुड़ सकते हैं।