State Bank PPF Yojana: यदि आप भी हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके एक बड़ा अमाउंट बनाना चाहते हैं तो स्टेट बैंक PPF योजना आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है और जमा किए गए पैसे पर बढ़िया ब्याज मिलता है।
स्टेट बैंक PPF योजना क्या है
स्टेट बैंक पीपीएफ योजना एक सरकारी योजना है जिसमें आप अपने पैसे को 15 साल के लिए निवेश करते है, जिस पर आपको सरकार के द्वारा तय की गई ब्याज दर दी जाती है, जिससे आपका पैसा साल दर साल बढ़ता है और 15 साल के बाद एक बड़ा अमाउंट बन जाता है। अभी इस योजना में 7.1% का ब्याज दर दिया जाता है जो कि समय-समय पर सरकार के द्वारा बदला जा सकता है। इस योजना में आप हर साल अधिकतम ₹1,50,000 तक जमा कर सकते है और आप मात्र ₹500 से इस योजना में निवेश करना शुरू कर सकते है।
स्टेट बैंक PPF योजना के लाभ
| स्टेट बैंक PPF योजना के लाभ |
| 7.1% की बढ़िया ब्याज दर |
| चक्रवर्ती ब्याज |
| टैक्स में छूट |
| मात्र ₹500 से निवेश शुरू कर सकते है |
₹84000 जमा करने पर मिलेंगे ₹22,78,197 रूपये
यदि आप हर महीने इस योजना में ₹7000 जमा करते है तो आप साल में ₹84000 जमा करेंगे और यदि आप ऐसे ही हर महीने पैसे जमा करते रहते है तो 15 साल बाद आपकी जमा की गई राशि ₹12,60,000 होगी जिस पर आपको 7.1% की ब्याज दर दी जाएगी, जिससे कि यदि ब्याज को जोड़ दिया जाए तो आपके जमा किए गए पैसे उस समय तक ₹22,78,197 हो जाएंगे, जिसमें ₹10,18,197 तो केवल ब्याज ही है। इस योजना में आपको चक्रवर्ती ब्याज दिया जाता है जिससे कि आपका पैसा तेजी से बढ़ता है।
टैक्स में मिलेगी छूट
इस योजना के सबसे बड़े फायदों में से एक है कि इस पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता, यानी कि ना ही आपको जमा किए गए पैसे पर टैक्स देना है, ना ही ब्याज पर और ना ही मेच्योरिटी अमाउंट पर। यानी कि जितना भी पैसा आपको मेच्योरिटी का मिलेगा वह पूरा आपको मिलेगा उसमें किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं काटा जाएगा।
स्टेट बैंक PPF का खाता कैसे खोलें
यदि आप स्टेट बैंक में PPF का खाता खुलवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से खुलवा सकते है, ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है या फिर आप चाहे तो प्ले स्टोर से एसबीआई की योनो एप को डाउनलोड करके भी इसका अकाउंट खोल सकते है और यदि आप ऑनलाइन के झंझट में नहीं पड़ना चाहते है तो सिंपल आप अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर पास की एसबीआई बैंक की शाखा में जा सकते हैं और वहां पर आसानी से अपना PPF अकाउंट खुलवा सकते है।
FAQs
क्या स्टेट बैंक PPF अकाउंट में आपका पैसा सुरक्षित है?
देखिए यह है एक सरकारी योजना है जिसमें आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है।
क्या स्टेट बैंक PPF अकाउंट में नॉमिनी जोड़ सकते है?
बिल्कुल अकाउंट में आप नॉमिनी जोड़ सकते है।
